महाराष्ट्र : तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 8 की मौत-कई लोग दबे
मुंबईः महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी भी मलबे में 20 से 25 लोग दबे हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के अनुसार एनडीआरएपफ की टीम मौके पर मौजूद है और महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भिवंडी में 20-25 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। एक बच्चे को भी सुरक्षित निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में यह हादसा रात 3.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को बचाया है।
कार चलाना सीख रही महिला ने पांच मजदूरों को रौंदा, एक की मौके पर मौत
आपको बता दें कि मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में स्थित इस इमारत को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नोटिस भी दिया हुआ था और इस इमारत में क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे। इस तीन मंजिला इमारत में 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ के हवाले से बताया है कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कम से कम 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।