टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के जंगलो में छिपे थे तीन आतंकी: सेना ने ढूंढ़कर मारा, लोकल सपोर्ट भी नहीं आया काम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से सेना का सर्च अभियान जारी था। अब खबर आ रही है कि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियो को मार गिराया है, लगभग पांच घंटे चले इस एनकाउंटर में सेना ने तीन आतंकियों को घेर कर मारा है। यह सभी आतंकी हथियारबंद होकर सेना पर गोलीबारी कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि सुबह ही अखनूर इलाके में सेना की एम्बुलेंस पर तीन आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी और मौके से भाग गए थे। इस आतंकी हमले के लगातार बाद से सेना द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान पांच घंटो तक चले एनकाउंटर में सेना ने तीनो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

अपने लोकल सपोर्ट के जरिये कश्मीर में वापस दशहत फ़ैलाने वाले आतंकियों को उनका लोकल सपोर्ट भी काम नहीं आया है। तीनो आतंकी सैन्य एम्बुलेंस पर गोलीबारी कर के जंगलो में जा छिपे थे, जहां सेना ने उन्हें ढूंढकर ठिकाने लगा दिया है। जिसके बाद अब आतंकियों के मददगार भी ये समझ गए होंगे कि भारत के सुरक्षबलों की पहुंच सीधे आतंक की गर्दन तक है।

बता दें कि सुबह ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा था कि आतंकी घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही मार गिराए जायेंगे और अब हुआ भी ऐसा ही है। सेना ने लगभग पांच घंटो तक एनकाउंटर के बाद तीनो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अखनूर सेक्टर में पहले से आतंकी मूवमेंट रहा है, लेकिन धारा 370 हटने के बाद तथा सेना की सख्ती के बाद यहां आतंकी शांत बैठे हुए थे।

लेकिन जैसे ही प्रदेश में चुनाव हुए और नई सरकार बनी तो आतंकियों ने वापस हरकतें शुरू कर दी। पिछले एक हफ्ते में आतंकियों ने पांच घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमे तीन जवान शहीद हुए थे और आठ गैर कश्मीरी मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button