अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगशाहजहाँपुर

फर्जी बेबसाइट बनकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन ठग गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 18 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : नौकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन ठगों को एसओजी, क्राइम ब्रांच तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग दिल्ली व मेरठ के रहने वाले है। ठगों ने नौकरी दिलाने के बहाने शाहजहांपुर के एक बेरोजगार युवक के खाते से भी 77 हजार रुपये निकाल लिए थे।

क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगों ने बीते 13 फरवरी को थाना सदर बाजार क्षेत्र के फैक्टरी स्टेट निवासी जावेद खां के खाते से ऑनलाइन 77 हजार रुपये निकाल लिए थे। जावेद ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जावेद का आरोप था कि ठगों ने नौकरी डॉट कॉम नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर तथा नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा एसओजी, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन की गया। जोकि मामले की जांच कर रही थी। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि टीम ने मामले में दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद शाहफैज, यश तिवारी और मेरठ निवासी शुभम कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तीनों को शाहजहांपुर लाया गया। यहां उनसे पूछताछ की गई। ठगों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर, ग्यारह सिम कार्ड, सात एटीएम व डेबिट कार्ड, साइन डॉट काम से सम्बन्धित दस्तावेज व कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ठगों की उक्त घटना को कबूल लिया है।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

ठगी के शिकार हुए जावेद ने बताया कि वो बेरोजगार हैं। विगत दिनों नौकरी उपलब्ध कराने वाली वेवसाइट पर नौकरी तलाश रहा था। वेबसाइट पर उपलब्ध फोन नम्बर पर उसने बात की। फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए फोन पर आए ओटीपी और कार्ड नम्बर बताने को कहा जिस पर उसने ओटीपी और कार्ड नम्बर बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से 77 हजार रुपये निकल गए।

Related Articles

Back to top button