अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यरायबरेली

ओवरलोडिंग में पकड़े गए तीन ट्रक तहसील परिसर से गायब, चालकों पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली : ओवरलोडिंग में पकड़े गये वाहन तहसील परिसर से ही लापता हो गए।मामले की जानकारी लीक होने पर अब प्रशासनिक अधिकारी ड्राइवरों पर मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर रहे हैं।

आठ लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया था

दरअसल ऊंचाहार कोतवाली में मंगलवार को क्षेत्र के सवैया तिराहे पर एसडीएम, कोतवाल, आरटीओ व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सात ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर तहसील परिसर में खड़ा करवाया और उन पर आठ लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। मंगलवार की रात पकड़े गए सात ट्रकों में से तीन ट्रक गायब हो गए। पहले तो इसे दबाने का प्रयास किया गया लेकिन गुरुवार को मामला सामने आ जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। गायब हुए तीनों ट्रक एक ही मालिक के बताये जा रहे हैं।

सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित सवैया तिराहे पर उपजिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता, कोतवाल विनोद सिंह, आरटीओ व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान फतेहपुर व बांदा जनपद से मौरंग लादकर जा रहे सात ट्रकों पर परिवहन विभाग का 5 लाख 54 हजार व खनन विभाग का 2 लाख अस्सी हजार जुर्माना लगाकर तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया गया था। लेकिन प्रशासन के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सात ट्रकों में से तीन ट्रक मंगलवार की रात गायब हो गये।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: Covid -19 : सूरत में कोरोना स्ट्रेन का पहला मरीज मिलने से हड़कंप – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

बोले जिम्मेदार

कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि तहसील कैंपस में ट्रक को खड़ा करवाया गया था लेकिन सुरक्षा में तैनात होमगार्ड शौच के लिए चला गया। कुछ समय बाद आया तो पता चला कि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गए। इस मामले में तहसील की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड प्लाटून कमांडर कमल यादव की तहरीर फरार होने वाले ट्रक चालक समीर पुत्र हारून निवासी नौसरवा सिन्दौर जेठवारा प्रतापगढ़, नसीम पुत्र जावेद पता उपरोक्त व रुस्तम पुत्र रशीद निवासी कंधई जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर ट्रकों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button