तीन युवक 250 ग्राम मार्फीन के साथ हुए गिरफ्तार
बाराबंकी: सफदरगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद अवैध रिवाल्वर व 250 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों अपराधियों का लम्बा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा अभियान के तहत सफदरगंज पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज संदीप कुमार राय उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, अनुरुद्ध प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामनयन सिंह, रामस्वरूप भारद्वाज अयोध्या लखनऊ हॉइवे पर स्थित केशरीपुर मोड़ मजरेे रसौली में हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहेे थे। इसी दौरान तीन लोगों को रोक कर जामा तलाशी की गई तो उनके कब्जे से 250 ग्राम अवैध मार्फिन व एक अवैध रिवाल्वर बरामद हुआ।
पुलिस की गिरफ्त में आये आकाश मिश्रा पुत्र रामचन्द्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र ब्राहमणी टोला कस्बा व थाना जैदपुर हाल पता पंचम दास कुटी के पीछे वेद पुरम कालोनी दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर बाराबंकी, गिरेन्द्र मिश्र पुत्र रामप्रकाश मिश्र कटघरा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या व शमसुद्दीन पुत्र मो0 यूनुस ग्राम रसूलपुर कुशहरी थाना मवई जनपद अयोध्या का पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।