ज्ञान भंडार
सीएसआईआर एकीकृत कौशल पहल : सीडीआरआई में तीन कौशल विकास कार्यक्रम संपन्न


पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण की तलाश में छात्रों, युवा शोधकर्ताओं और इंडस्ट्री स्पोन्सोर्ड (उद्योग प्रायोजित)कर्मचारियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और इन चुनिन्दा क्षेत्रों में कौशल विकास हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा. वर्तमान में केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, अपने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत तीसरे से सातवें स्तर के छह (6) प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है. स्किल इंडिया हमारे देश के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई एक ऐसी पहल है जो युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र (विधाओं) में अधिक रोजगारोन्मुख और अधिक उत्पादक बनाती है. इसी क्रम में कुल 26 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक तीन अलग-अलग कौशल विकास कार्यक्रमों में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया. इनमें,प्रयोगशाला प्रायोगिक जंतुओं की देखभाल एवं प्रबंधन उन्नत पाठ्यक्रम (6 सप्ताह), डेटा विश्लेषण एवं विवेचन पर कार्यक्रम (9 सप्ताह) और उन्नत स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीक पर कार्यक्रम (12 सप्ताह) रहे. निदेशक प्रोफेसर तपस कुंडू ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.