पीएम मोदी पर कांग्रेस के ट्वीट को लेकर राजनीतिक विवाद, बताया था ‘अंगूठा छाप’
बेंगलुरु: कर्नाटक में उप चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच राजनीतिक दलों में वाक युद्ध भी जारी है। सोमवार को अपने एक ट्वीट में कर्नाटक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने ट्वीट में पीएम मोदी को ‘अंगूठा छाप’ बताते हुए पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों का गुणगान गाया। कांग्रेस के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भी करारा जवाब दिया है।
कर्नाटक कांग्रेस ने कन्नड़ भाषा में किए गए ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस ने स्कूल बनाए लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए, यहां तक कि कांग्रेस ने उम्रदराज के सीखने के लिए भी योजनाएं बनाईं लेकिन यहां भी मोदी नहीं सीख सके। जिन लोगों ने भीख मांगना प्रतिबंधित होने के बावजूद इसे चुना, उन्होंने आज लोगों को भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। देश #अंगूठाछाप मोदी के कारण कष्ट झेल रहा है।’ कांग्रेस के इस ट्वीट की अब काफी आलोचना हो रही है, खुद अपनी ही पार्टी के नेता भी इसे सही नहीं बता रहे। हालांकि उन्होंने ट्वीट की निंदा करने से भी इनकार कर दिया है।
पीएम मोदी देंगे कुशीनगर को बड़ी सौगात, 20 अक्टूबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता लावण्या बलाल ने ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस्तेमाल की गई भाषा ठीक नहीं है, इसे लेकर जांच भी की जाएगी लेकिन वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगी और ना ही इससे पीछे हटेंगी। वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के इस ट्वीट से आग बबूला है। बीजेपी की राज्य प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस किस हद तक नीचे गिर गई है। वह इस ट्वीट पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं समझतीं। बता दें कि कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को हटाने के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य की कमान संभाली है, लेकिन उप चुनाव में बीजेपी की साख दांव पर लगी है।