मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

भोपाल: देशभर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें उत्तरप्रदेश और गुजरात में हुईं। उत्तरप्रदेश में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत का समाचार है। गुजरात में बारिश और बिजली गिरने से 15 लोगों की जान गई। वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड में भी आंधी-तूफान और बिजली गिरने से कई लोगों की जान गई है। ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान उत्तरप्रदेश और बिहार में हुआ। यहां कई जिलों में बिजली के खंभे, पेड़ और कच्चे मकान धराशायी हो गए।
उधर, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अगले 3-4 दिन तक आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आई नमी के चलते देश के कई राज्यों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आज भी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन, आलीराजपुर, भोपाल, धार, झाबुआ, ग्वालियर, जबलपुर में आज भी तेज आंधी और 80 से 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका व्यक्त की गई है।