उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान ने लील की 28 की जान


लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के कारण लगभग 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि राहत के कार्य तेज किया जाएं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आदेश में कहा है कि प्रभावित लोगों को 48 घंटे में आर्थिक सहायता दी जाएं। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को तुरंत कदम उठाने को कहा गया है।

मालूम हो कि राज्य में पिछले 24 घंटों में तेज बारिश, ओलावृष्टि होने के कारण जानमाल की भारी क्षति हुई है। राज्य के सूचना अधिकारी ने राज्यवार नुकसान की लिस्ट जारी की है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर में 12 लोगों की जान गई है। जौनपुर और बाराबंकी में 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि सोनभद्र में 2 लोगों की असमय मौत हो गई है। वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में कुल 8 लोगों की मौत हुई है।

उप जिलाधिकारी अमित भट्ट ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके बाद तुरंत ही आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। राज्य में मकान क्षति, पशुधन की क्षति बड़े पैमाने पर हुई है।

Related Articles

Back to top button