बिहारराज्य

बिहार में वज्रपात का कहर, पिछले 24 घंटे के दौरान 12 लोगों की मौत; CM नीतीश ने जताया शोक

पटना: बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गया जिले में पांच, जहानाबाद जिले में तीन और रोहतास एवं नालंदा जिलों में दो-दो व्यक्तियों की मौत हुई है तथा मुख्यमंत्री ने इन मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है, “वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें और घरों में रहें और सुरक्षित रहें।”

इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की गई बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, “राज्य में 2022 में वज्रपात/आंधी से संबंधित 400 मौतें हुईं। बिहार के जिन जिलों में, वज्रपात/आंधी से सबसे अधिक मौतें हुई उनमें गया (46), भोजपुर (23), नवादा (21), बांका (21), औरंगाबाद (20) और नालंदा (18) एवं कैमूर (18) शामिल हैं।” रिपोर्ट में कहा गया है, “बिहार ने 2022-2023 में आपदाओं के प्रबंधन के लिए 430.92 करोड़ रुपएआवंटित किए।”

Related Articles

Back to top button