राज्यराष्ट्रीय

तिब्बत की आज़ादी भारत की सुरक्षा के लिए परम आवश्यक है : सौरभ सारस्वत

ईटानगर : अरुणांचल प्रदेश तिब्बत कोर ग्रुप भारत की बैठक चेयरमैन आर के खिरमे पूर्व सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न राज्यों से संयोजक मुख्य रूप से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, पांडिचेरी, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार सिक्किम आदि उपस्थित हुए। कोर ग्रुप बैठक में जयपुर राजस्थान से क्षेत्रीय संयोजक और तिब्बत कोर ग्रुप के सदस्य सौरभ सारस्वत ने भाग लिया। सौरभ सारस्वत ने बताया कि बैठक में तिब्बत आंदोलन को देश भर में गति प्रदान करने और तिब्बत के लिए काम करने वाली संस्थाओं में बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। तिब्बत मुक्ति के लिये वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन कहां पर हो उसे पर भी विचार विमर्श किया।

बैठक में तिब्बत में तिब्बतियों के ऊपर हो रहे अत्याचार और मानव अधिकार के हनन पर चिंतन किया गया। आजाद तिब्बत और सुरक्षित भारत के विषय को लेकर पूरे भारतवर्ष में लोगों को जागृत करने के लिए और जोरो से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आर के ख़िरमे ने कहा आज के समय में कोई भी देश गुलाम नहीं रह सकता। चीनी सेना द्वारा तिब्बत में तिब्बतियों के साथ हो रहा शोषण बंद हो। पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा हो। बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार, संजय शुक्ला, अरविंद निकोसे, सुदेश चंद्रवंशी, जे.पी.अर्श, संदेश मेश्राम, अमित ज्योतिकर, एस आडवन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button