किंडरगार्टन क्रिकेट एंड साॅकर मैच में टाइगर व डॅव टीम ने बाज़ी मारी
लखनऊ : बच्चों एवं युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास को विकसित करने के उद्देश्य से आज राइम एंड रिदम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सेक्टर-के, 614 आशियाना, लखनऊ स्थित खेल प्रांगण में आयोजित किंडरगार्टन क्रिकेट एंड साॅकर मैच टाइगर व डॅव टीम ने बाज़ी मारी।
कोयल सक्सेना के संयोजन एवं बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित किंडरगार्टन क्रिकेट मैच में बालक वर्ग में लॉयन, टाइगर, चीता और पैंथर टीमों ने मैच खेला, जिसमें टाइगर टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की, इसी तरह बालिका वर्ग के किंडरगार्टन साॅकर मैच में ईगल और डॅव टीम ने साॅकर मैच खेला, जिसके अंतर्गत डॅव टीम विजेता रही।
समारोह में मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा सक्सेना, विशिष्ट अतिथि पूजा मल्होत्रा और आयुषी अवस्थी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एकता वोगरा, विधिका दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।