उत्तराखंडराज्य

14 नवंबर रविवार को होगा टाइगर सफारी वेबसाइट का लोकार्पण

कोटद्वार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की पाखरो रेंज में विवादों में घिरी टाइगर सफारी का लोकार्पण 28 नवंबर को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में कार्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्क क्षेत्र में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद वन महकमा ने टाइगर सफारी के लिए कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर भूमि चयनित की थी, वर्ष 2020 में 11 दिसंबर को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने टाइगर सफारी का शिलान्यास किया था। इसके साथ ही टाइगर सफारी में बाघ बाड़ो का निर्माण भी शुरू कर दिया था, वर्तमान में एक बाड़ा बनकर तैयार हो गया है, जबकि दूसरा बाड़ा नवंबर माह के अंत तक तैयार होने की संभावना बनी है।

कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ किशन चंद ने बताया कि पहले बाडे में 25 नवंबर तक एक बाघ बाघिन का जोड़ा छोड़ा जाएगा जबकि दूसरे बाडे में दिसंबर माह के अंत तक बाघ बाघिन का जोड़ा छोड़ा जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा इसके लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। बताया कि 14 नवंबर रविवार को वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत कोटद्वार में टाइगर सफारी की वेबसाइट का लोकार्पण करेंगे, वेबसाइट पर पर्यटक टाईगर सफारी के लिए बुकिंग कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button