मनोरंजन

फिल्‍मों से दूर रहकर भी टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा करती हैं करोड़ों की कमाई

मुंबई : जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जल्द ही स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग के लिए हाल ही में सभी रोमानिया, यूरोप रवाना हुए हैं। कृष्णा श्रॉफ की अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते दिखते हैं। हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने दिशा की दिल खोलकर तारीफ की।

कृष्णा श्रॉफ ने रोहित शेट्टी के शो को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे दिशा पाटनी के साथ दोस्ती को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर कृष्णा ने कहा, ‘दिशा बहुत मेहनती हैं। हमारी विचारधारा समान है। इंडस्ट्री से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक बड़ी पहचान बनाई है। उनकी इस बात का मैं दिल से सम्मान करती हूं। वह खुद अपना घर चलाती हैं। स्वतंत्र हैं और जिम्मेदार हैं। वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार हैं’।

कृष्णा ने आगे कहा, ‘आज के समय में जहां महिलाएं एक-दूसरे को नीचा दिखाने में काफी आगे हैं। ऐसे में दिशा और मैं एक-दूसरे को ऊपर लाने की कोशिश करते हैं’। कृष्णा ने कहा कि दिशा ऐसी इंसान हैं, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं, वह भी बिना जज किए। वे कभी जज नहीं करती हैं, उनके अंदर यह आदत ही नहीं’। कृष्णा के मुताबिक, ‘मैंने अपनी जिंदगी के हर पहलू पर दिशा से बात की है और उस पर वह कभी जजमेंट नहीं रहीं। जब भी जरूरत होती है, वह मेरे लिए खड़ी होती हैं। यह बात उनके साथ भी है, उनकी जरूरत के वक्त मैं उनके साथ हूं’।

दिशा पटानी और कृष्णा श्रॉफ की दोस्ती तब हुई, जब दिशा का नाम कथित रूप से कृष्णा के भाई और एक्टर टाइगर श्रॉफ से जोड़ा गया। मालूम हो कि टाइगर और दिशा एक वक्त पर अपने कथित अफेयर के कारण खूब चर्चा में रहे। डेटिंग के बीच अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। टाइगर ने ‘कॉफी विद करण’ में यह खुलासा किया था कि वह ‘सिंगल’ हैं। इसके बाद दिशा के साथ उनकी डेटिंग की सभी अफवाहें बंद हो गईं।

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के जरिए कृष्णा पहली बार छोटे पर्दे पर दस्तक दे रही हैं। कृष्णा श्रॉफ के अलावा रोहित शेट्टी के इस शो में अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, गशमीर महाजनी, सुमोना चक्रवर्ती, करणवीर मेहरा, शालीन भनोट, नियति फतनानी, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे और अदिति शर्मा भी हैं।

Related Articles

Back to top button