टॉप न्यूज़व्यापार

देश में 15 फरवरी तक 228.4 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

नई दिल्ली : देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 15 फरवरी, 2023 तक 228.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। पिछले चीनी विपणन वर्ष 2021-12 की समान अविध में 222.2 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस लिहाज से पिछले वर्ष की समान अविध के मुकाबले मौजूदा विपणन वर्ष में अबतक चीनी के उत्पादन में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इस्मा के जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन पहले के 59.9 लाख टन के मुकाबले मामूली बढ़कर 61.2 लाख टन हो गया, जबकि महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन पिछले साल के इसी अवधि के 86.2 लाख टन की तुलना में थोड़ा घटकर 85.9 लाख टन रह गया। कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पिछले साल के इसी अवधि के 45.4 लाख टन के मुकाबले थोड़ा बढ़कर 46.1 लाख टन हो गया।

उद्योग निकाया इस्मा के मुताबिक अन्य राज्यों ने चालू चीनी विपणन वर्ष के अक्टूबर से 15 फरवरी के दौरान 35.1 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 30.7 लाख टन रहा था। इस्मा ने जारी बयान में ककहा कि इथेनॉल एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ना शीरे के उपयोग के बाद देश का कुल चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2022-23 की अक्टूबर से 15 फरवरी तक की अवधि के दौरान 228.4 लाख टन था।

उद्योग निकाय के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष में 15 फरवरी, 2023 तक 522 मिलों का परिचालन जारी था, जबकि एक साल पहले की समान अविध में यह संख्या 516 रही थी। वहीं, मौजूदा सीजन में 17 मिलों ने पेराई बंद कर दिया है, जबकि देश में 505 चीनी मिलें अभी चल रही हैं। हालांकि, पिछले चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान 12 मिलों ने अपना पेराई बंद कर दिया था, जबकि 504 मिलें इसी तारीख को चल रही थीं।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इस्मा ने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए अक्टूबर, 2022 में जारी 3.65 करोड़ टन के अपने पहले पूर्वानुमान के मुकाबले चीनी के उत्पादन का अनुमान संशोधित कर 3.4 करोड़ टन कर दिया था। चीनी विपणन वर्ष 2021-22 में 3.58 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ था। दुनिया में भारत चीनी का एक प्रमुख उत्पादक देश है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

Related Articles

Back to top button