राज्यराष्ट्रीय

अबतक देश में 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना वायरस रोधी टीका, जारी हुआ आंकडा

नई दिल्ली। भारत में तेजी से कोरोना टीकाकरण बढ़ रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक देश में 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा चुका है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में 7,38, 5,866 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिसको मिलाकर देश में 63,09,17,927 लोगों का टीकाकरण हो गया है। आज सुबह सात बजे तक के यह आंकड़े है।

वहीं अगर कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 46,759 नए मामले के साथ ही 460 लोगों की जान गई है। 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है। राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मरीजों का रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत है।

बता दें कि देश में स्थित केरल राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। क्योंकि केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसके चलते यहां पर राज्य सरकार अलर्ट गई है। मामले बढ़ने के बाद यहां पर नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है। केरल के अलावा महारष्ट्र मिजोरम, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इस बीच बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना दिशा-निर्देश की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। केंद्र ने त्योहारी सीजन में राज्यों से अतिरिक्त निगरानी एवं सतर्कता बरतने को कहा है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है, लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। केंद्र ने कहा है कि देश में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है, इसकी रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button