स्पोर्ट्स

टेस्ट सीरीज के लिए टिम पेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया यहाँ तीन टी-20 सीरीज, तीन वनडे सीरीज, और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन होंगे जबकि युवा प्लेयर विल पुकोस्की और कैमरोन ग्रीन को पहली बार जगह मिली है. इसके साथ मिचेल स्वेप्सन, माइकल नेसर और सीन एबॉट को भी टीम में शामिल किया गया है.

दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट में विराट कोहली कप्तानी करेंगे और फिर भारत वापस आ जाएंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अजिंक्य रहाणे शेष तीन टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे.

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया वन डे व टी-20 टीम में कैमरन ग्रीन को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम

टिम पेन (कप्तान) सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस (उपकप्तान), कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नैथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्य वैड और डेविड वार्नर

टेस्ट सीरीज का प्रोग्राम

पहला टेस्ट : 17 से 21 दिसंबर एडिलेड डे-नाइट टेस्ट

दूसरा टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर तक, मेलबर्न में

तीसरा टेस्ट : 7 से 11 जनवरी तक, सिडनी में

चौथा टेस्ट : 15 से 19 जनवरी तक, ब्रिसबेन में

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button