राज्य

पत‍ि और देवर की प्रताड़ना तंग आकर करवा चौथ के द‍िन व‍िवाह‍िता ने चौथी मंज‍िल से लगाई छलांग

जब सुहागन मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए करवा चौथ का कठ‍िन व्रत रखे हुए थीं, उसी द‍िन महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक व‍िवाह‍िता ने चौथी मंज‍िल से छलांग लगाकर जान दे दी. इस मामले में पति और देवर पर खुदकुशी करने को मजबूर करने का मामला दर्ज क‍िया गया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ल‍िया.

महाराष्ट्र के अकोला में करवा चौथ के दिन ही पति और देवर की प्रताड़ना से तंग आकर सोनी शुक्ला का चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के बाद पुलिस ने और स्थानीय लोगों ने जख्मी विवाहिता को अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.

पत‍ि और देवर पर मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने अधिक जांच करते हुए पाया क‍ि विवाहिता ने पति और देवर से प्रताड़ित होकर खुदकुशी की है. इस कारण से सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस थानेदार भानु प्रताप मडावी ने बताया क‍ि पति और देवर को गिरफ्तार किया है. व‍िवाह‍िता की मां की मानें तो उन्होंने अपने दामाद पर चौथी मंजिल से बेटी को धकेलने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button