राष्ट्रीय

TMC नेता मुकुल रॉय ने कहा-मैं अब भी BJP का ही विधायक…शुभेंदु अधिकारी बोले, कोई दिलचस्पी नहीं

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के अगले कदम के बारे में राजनीतिक विश्लेषक अटकलें ही लगा रहे थे कि मंगलवार रात रॉय ने कहा कि वह अब भी भाजपा के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं। वहीं मुकुल रॉय के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शुभेंदु अधिकारी का भी बयान आया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब उनमें (मुकुल रॉय) में दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि रॉय सोमवार रात ‘‘कुछ निजी काम” से दिल्ली गए थे, हालांकि शुरू में उनके परिवार ने दावा किया था कि वह ‘‘लापता” हो गए हैं।

परिवार ने दावा किया कि उनकी ‘‘मानसिक स्थिति ठीक” नहीं है और कहा कि भाजपा को TMC नेता का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए, जो कि अस्वस्थ हैं। मंगलवार शाम को एक बंगाली समाचार चैनल से रॉय ने कहा, ‘‘मैं एक भाजपा विधायक हूं। मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। पार्टी ने मेरे यहां ठहरने के लिए इंतजाम किए हैं। मैं अमित शाह से मिलना चाहता हूं और जेपी नड्डा से बात करना चाहता हूं।” तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे रॉय 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। 2011 में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके तुरंत बाद वह विधानसभा से इस्तीफा दिए बिना तृणमूल कांग्रेस में वापस आ गए।

रॉय ने कहा, ‘‘मैं कुछ समय से अस्वस्थ था, इसलिए मैं राजनीति से दूर था। लेकिन अब मैं ठीक हूं और मैं फिर से राजनीति में सक्रिय होऊंगा।” उन्होंने कहा कि वह ‘‘100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस के साथ कभी संबंध नहीं रखेंगे।” रॉय ने अपने बेटे शुभ्रांशु को भी एक सलाह दी। उन्होंने कहा, शुभ्रांशु को भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए सबसे उपयुक्त होगा।

Related Articles

Back to top button