राजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा स्पीकर चुनाव में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को समर्थन देगी TMC

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ओम बिड़ला को निचले सदन का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. यह प्रस्ताव विपक्ष के इंडिया गुट के साथ इस पद के लिए खींचतान के बीच पेश किया जाएगा. आज की कार्यसूची में शेष सांसद जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है या ऐसा करने का संकल्प नहीं लिया है, वे सदस्य सूची पर हस्ताक्षर करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी प्रस्ताव लाएंगे कि लोकसभा के सदस्य ओम बिड़ला को सदन का अध्यक्ष चुना जाए. राजनाथ सिंह प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. इसके बाद, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, अमित शाह, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी और किंजरापु राम मोहन नायडू जैसे केंद्रीय मंत्री भी बिड़ला को अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे.

चूंकि विपक्ष ने भी बिड़ला के खिलाफ के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया है, इसलिए आज लोकसभा में जब कार्यवाही पुनः शुरू होगी तो उनके लिए भी चुनाव होगा. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद गणपत सावंत, समाजवादी पार्टी सांसद आनंद भदौरिया और एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले प्रस्ताव पेश करेंगे कि के सुरेश को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाए.

18वीं लोकसभा के लिए आज स्पीकर पद का चुनाव होने जा रहा है. स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से ओम बिरला जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से के. सुरेश आमने-सामने हैं. अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि ममता बनर्जी नाराज हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने स्पीकर चुनाव मुद्दे पर मंगलवार को बनर्जी से फोन पर बात की थी.

राहुल गांधी ने मंगलवार को ममता बनर्जी से 20 मिनट तक फोन पर बात की थी. दरअसल बताया जा रहा है कि स्पीकर पद के लिए के. सुरेश को इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार घोषित किए जाने से बनर्जी नाराज हैं. ममता बनर्जी ने इसे एकतरफा फैसला बताया है.

इसके बाद बीती रात ही मीटिंग के लिए टीएमसी ने डेरेक ओब्रायन और कल्याण बनर्जी को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भेजा था. अब टीएमसी ने सुबह 10.40 बजे संसद की इमारत में इकट्ठा होने के लिए अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button