आतंकियों को पकड़ने आज इमरान के घर चलेगा तलाशी अभियान, जुटेगी 400 पुलिसकर्मियों की टीम
इस्लामाबाद : आज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर की तलाशी ली जानी है। पंजाब प्रांत के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके घर छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम तलाशी अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि इमरान की अनुमति लेने के बाद प्रतिनिधिमंडल को जमान पार्क स्थित उनके आवास में तलाशी के लिए भेजा जाएगा। इस तलाशी अभियान की कमान कमिश्नर करेंगे। करीब 400 पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाले तलाशी अभियान के दौरान कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
पंजाब प्रांत के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि पंजाब पुलिस आज इमरान के आवास की तलाशी के लिए ‘प्रतिनिधिमंडल’ भेजेगी। आमिर मीर ने कहा है कि पंजाब पुलिस पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के घर की तलाशी लेने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री से अनुमति लेने के बाद जमान पार्क में एक “प्रतिनिधिमंडल” भेजेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लाहौर के कमिश्नर करेंगे। मीर ने विस्तार से बताया कि टीम इमरान के साथ एक समय निर्धारित करेगी और फिर कैमरों की मौजूदगी में उनके घर की तलाशी लेगी। मंत्री ने जियो न्यूज के पत्रकार शाहजेब खानजादा के साथ एक साक्षात्कार में आगे कहा कि लगभग 400 पुलिसकर्मियों की पुलिस टुकड़ी “वहां छिपे हुए आतंकवादियों को गिरफ्तार करने” के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएगी।
दरअसल, आमिर मीर ने दावा किया है कि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि हाल ही में सेना के ठिकानों पर हमला करने वाले आतंकी इमरान के घर छिपे हैं। इनकी संख्या 30 से 40 हो सकती है। इसलिए इन आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए इमरान खान के घर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।