दिल्लीराज्य

प्रेमिका की इच्छाओं को पूरा करने के लिये बन गया बदमाश, अब हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रेमिका की किसी भी तरह की इच्छाओं पूरी करने और उसको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक युवक वाहन चोर बन गया। नई बाइक को इलाके में रेकी कर चोरी करता और फिर प्रेमिका को उसपर घुमाकर मौजमस्ती करता। बाद में बाइक को बेचकर उक्त रुपये से प्रेमिका को गिफ्ट देने और खाना खिलाने आदी में खर्च कर दिया करता था।

बाहरी उत्तरी जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शातिर आशिक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से चार बाइक जब्त की है। आरोपित ने चोरी की बाइक अभी तक किस किस को और कहां बेची हैं पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। डीसीपी बिजेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि बीते मंगलवार को स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर सचिन को धर दबोचा है जो अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था। उसके बाद बाइक को सस्ते दाम में बेच देता था।

जिले में चोरी की वारदातों को रोकने की मुहिम के तहत स्पेशल स्टाफ को विशेष काम दिया गया था। जिनको सचिन के बारे में सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर आशीष दुबे और सचिन मान की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपित को पकड़ने का जिम्मा दिया गया था। पुलिस टीम ने समयपुर बादली इलाके में घेराबंदी करके सचिन को गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर आरोपित की निशानदेही पर तीन ओर चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ पर आरोपित सचिन ने बतलाया कि वह अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए बाइक चुराता था और उसकी कई प्रेमिका है। उसके बाद वह उन बाइक को बेच देता और फिर से नई बाइक चोरी कर लेता। इस तरह उसने चार बाइक चोरी की थी।

Related Articles

Back to top button