जीवनशैलीस्वास्थ्य

घर में सुख-समृद्धि और हर काम में सफलता पाने के लिए इस जगह लगाएं शीशा

कई बार लोग ऐसे वक्त का सामना करते है, जब चारों ओर से निराशा ही नज़र आती है। किसी भी काम में सफलता मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। इसके साथ ही कोई भी काम आसानी से नहीं होता है। ऐसे समय व्यक्ति खुद को बहुत ही मजबूर महसूस करनें लगता है और तरह-तरह के उपाय आजमाता है। ऐसे में लोग कई बार फेंगशुई और वास्तु टिप्स की मदद लेते हैं। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं और आपको कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा है। तो आप भी इन फेंगशुई और वास्तु टिप्स की मदद से खुद की मदद कर सकते हैं।

आज हम आपको फेंगशुई के मुताबिक आइने यानी शीशे के कुछ उपाएं बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपनी कई सारी परेशानियों को दूर कर सकतें हैं। इन टिप्स के मुताबिक आपको शीशे को कुछ खास जगहों पर लगाना होगा। वहीं इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि शीशे को किन जगहों पर लगाना शुभ नहीं होता है। तो चालिए जानते हैं कि शीशे को किन जगहों पर रखना हैं।

ईशान कोण की दीवार पर लगाएं शीशा
घर में सुख-समृद्धि और कामों में सफलता मिले इसके लिए आप अपने घर के ईशान कोण की दीवार पर एक आइना लगाएं।

यहां दुकान पर लगाएं आइना
दुकान का कारोबार अच्छा चले और उसमे तरक्की मिलती रहे, इसके लिए आप दुकान में उस जगह पर शीशा लगाएं जहां से अंदर आने के दरवाजे का प्रतिबिंब दिखाई देता हो।

दुकान के ईशान कोण में नही लगाएं आइना
अगर आप दुकान और कारखाना चलाते हैं तो आप कभी भी दुकान, शोरूम और कारखाना की छत पर कभी भी प्रकार का आइना न लगाएं।

Related Articles

Back to top button