जीवनशैली

अपने होंठों को खास लुक देने के लिए जानिए कैसे लगाए लिप लाइनर

पार्टी हो या ऑफिस बीना मेकअप का चेहरा खुद को देखने में अच्छा नही लगता । अधिकतर देखा गया है कि मेकअप के दौरान लोग आंखें और होंठ पर ज्यादा ध्यान देते है। आंख का मेकअप करते समय काफी समय लग जाता है लेकिन जब बात लिप मेकअप की आती है तो अधिकतर महिलाएं सिर्फ लिपस्टिक लगाकर ही इसे कंप्लीट कर लेती हैं, लेकिन जब लिपस्टिक थोड़े ही समय में हटने लगती है तो पूरे चेहरे का लुक खराब हो जाता है

ब्यूटी एक्सप‌र्ट्स का कहना है कि लिप मेकअप करते समय लिप लाइनर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, लेकिन महिलाएं अक्सर मिस कर देती हैं। अगर आप भी परफेक्ट तरीके से लिप मेकअप करना चाहती हैं तो आपको लिप लाइनर से जुड़े कुछ ट्रिक्स की जानकारी रखनी चाहिए।

केवल आउटलाइनिंग नहींः

यूं तो लिप लाइनर से अक्सर महिलाएं लिप्स पर आउटलाइन करती हैं, लेकिन अगर आप एक बेहतर लुक चाहती हैं तो आपको इसकी मदद से अपने पूरे लिप्स को फिल करना चाहिए।

यह आपके लिप्स को अलग लुक देगा साथ ही अपर और लोअर लिप्स के कलर को एक जैसा दिखाएगा। इतना ही नहीं, अगर लिप लाइनर से लिप्स को पूरी तरह फिल किया जाता है तो यह लिपस्टिक प्राइमर की तरह भी काम करता है और गर्मी के कारण लिपस्टिक को बहने से रोकता है।

जरूर करें शार्प

अगर आप लिप लाइनर की मदद से अपने होंठों को एक बेहतरीन शेप देना चाहती हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इस्तेमाल से पहले इसे शार्प जरूर करें। जब आपके लिप लाइनर की टिप एकदम फाइन होती है

तो यह आपके लिप्स को एक बेहतर शेप देती है। इससे आपका लिप मेकअप भी काफी अच्छा लगता है। लिप लाइनर का इस्तेमाल करते समय अगर टिप टूट जाए या फिर वह उतनी शार्प न रहे तो आप शार्पनर की मदद से उसे दोबारा शार्प करें।

न्यूड लिप लाइनर

अधिकतर लड़कियां अपने लिपस्टिक के शेड से एक शेड डार्क लिप लाइनर का इस्तेमाल करती हैं, जबकि यह तरीका सही नहीं है।

हालांकि आप लिपस्टिक से मैचिंग शेड के लिप लाइनर का इस्तेमाल लिप मेकअप के दौरान कर सकती हैं, लेकिन न्यूड लिप लाइनर का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इससे आप का लुक भी ग्लो करेगा।

Related Articles

Back to top button