पंजाब

पंजाब में औद्योगिकरण को बढ़ावा, मुख्यमंत्री आज रखेंगे कैटलफीड प्लांट का नींव-पत्थर

जालंधर: पंजाब के औद्योगक विकास को और गति देने के उद्देश्य से हॉलैंड आधारित कंपनी 138 करोड़ रुपए की लागत से कैटल फीड प्लांट स्थापित कर रही है जिसका नींव-पत्थर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 1 अक्तूबर को रखेंगे।

इस संबंधी फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान का नीदरलैंड की राजदूत मैरीसा गेराड्ज के साथ हुई बैठक में लिया गया। विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को निवेश के लिए सबसे बेहतर स्थान बताते हुए नीदरलैंड की राजदूत को बताया कि राज्य में उद्यमियों की भलाई के लिए समर्पित सिंगल विंडो प्रणाली लागू करने वाली औद्योगिक नीति सरकार लेकर आई थी। उन्हों कहा कि पंजाब अवसरों की धरती है और विश्वभर की प्रमुख कंपनियां राज्य में पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने नीदरलैंड के उद्यमियों को भी पंजाब में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजाब में निवेश करके दोनों पक्षों को लाभ होगा और पंजाब देश में प्रमुख औद्योगिक राज्य के रूप मे उभर कर सामने आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में भाईचारक सांझ, औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बना रही है जिससे पंजाब सर्वपक्षीय विकास की तरफ अग्रसर होगा। उन्होंने हौलैंड की राजदूत से कहा कि वह अपने उद्यमियों को पंजाब में आकर निवेश करने के लिए कहें और पंजाब सरकार उन्हें शानदार बुनियादी ढांचा, बिजली, कार्यकुशल श्रमिक व बेहतर माहौल उपलब्ध करवाएगी। नीदरलैंड के उद्यमियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगक विकास को और गति देकर नए विचारों के साथ हमेशा तैयार हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से पंजाब तेजीके साथ सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ रहा है।

उन्होने कहा कि राज्य में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। रंगले पंजाब के सपने को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस तरह के कई अन्य प्रोजैक्ट आने वाले समय में पंजाब में लगेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नीदरलैंड्स के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाना चाहती है और इसके लिए दोनों तरफ से जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड की तरफ से भी पंजाब के कृषि क्षेत्र में दिलचस्पी दिखाई जा रही है। नीदरलैंड भी पंजाब में पूंजीनिवेश करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की राजदूत मैरीसा गेराड्ज ने भी पंजाब में पूंजी निवेश के प्रति दिलचस्पी दिखाई।

Related Articles

Back to top button