स्पोर्ट्स

पूर्व तेज गेंदबाज आमिर ने पाक क्रिकेट में किसे कहा भयावह

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था जिसकी वजह राष्ट्रीय टीम प्रबंधन से मतभेदों का होना था. अब आमिर ने पाकिस्तानी क्रिकेट में ‘भयावह’ ड्रेसिंग रूम संस्कृति पर रोक लगाने की मांग की है और बोला कि, प्लेयर्स को कुछ आजादी दीजिये.

ड्रेसिंग रूम में इस भयावह माहौल पर लगाम लगाए क्योंकि इन्ही प्लेयर से आपको मैचों में जीत मिलती हैं. 28 वर्षीय आमिर ने पिछले महीने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये कहकर संन्यास लिया था कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस उन्हें परेशान करते हैं.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने बोला कि वो व्यक्तिगत मुद्दों की वजह से बाहर हुए है जबकि मुद्दा प्रदर्शन का नहीं था क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं मजबूत वापसी कर सकता हूं जो मानसिक प्रताड़ना के चलते मुमकिन नहीं हुआ था. मोहम्मद आमिर ने बोला कि ये व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है तो और क्या है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 21 विकेट झटकने के अगले दिन ही उन्हें बाहर क्यों किया गया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button