टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज 10 करोड़ किसानों के खाते में,10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर होगा

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त के लिए अब बस आज भर का इंतजार बचा है. देश के 10 करोड़ किसानों को सरकार का सबसे बड़ा तोहफा जल्दी ही मिलने वाला है. नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद करोड़ों किसानों के खाते में 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) का पैसा ट्रांसफर करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ट्रांसफर करेंगे पैसा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के द्वारा इस सप्ताह दिए गए अपडेट के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पैसे ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से किसानों को मैसेज भेजकर सूचना दी गई. मैसेज में बताया गया कि नए साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में सरकार पैसे डालने वाली है. इस मौके पर करीब 350 कृषक उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये का इक्विटी ग्रांट भी जारी किया जाएगा.

लंबा हो गया दो करोड़ से अधिक किसानों का इंतजार

नए साल के इस सरकारी तोहफे के लिए कुछ किसानों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि एक जनवरी को 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे डलेंगे, जबकि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या अभी 12 करोड़ से अधिक हो चुकी है. ऐसे में दो करोड़ से कुछ अधिक किसानों को 10वीं किस्त के पैसे के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

ऐसे किसानों को मिलेगा डबल गिफ्ट

दूसरी ओर कई किसानों के लिए नए साल की खुशी डबल होने वाली है. कई किसानों को नौंवीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाया था. ऐसे किसानों को सरकार एक ही बार में दो किस्त के पैसे देने वाली है. इस तरह के किसानों को एक जनवरी को दो-दो हजार रुपये के बजाय चार-चार हजार रुपये मिल सकते हैं.

गलत जानकारी देकर लाभ उठाना पड़ेगा भारी

अगस्त-नवंबर में पीएम किसान योजना की आई नौंवीं किस्त में 11,15,68,691 किसानों को दो-दो हजार रुपये मिले थे. इससे पहले अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,11,90,831 किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला था. योजना का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी ओर कुछ ऐसे किसानों का नाम हटाया भी गया है, जिन्होंने गलत जानकारी देकर सरकार से पैसे ले लिए.

Related Articles

Back to top button