आज मणिपुर जाएंगे I.N.D.I.A के 20 सांसद, करेंगे कुकी-मैतेई के लोगों से बातचीत, क्या होगी शांति स्थापित
नई दिल्ली. जहां एक तरफ मणिपुर में बीते 88 दिन से हिंसा (Manipur Violence) का दौर जारी है। वहीं आज यानी 29 जुलाई को विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A के 20 सांसद राज्य का दौरा करेंगे। दरअसल आज वे राज्य के हालात का जायजा लेंगे और पीड़ितों से बातचीत बात भी करेंगे। वहां से लौटकर ये लोग केंद्र सरकार से मणिपुर समस्या के समाधान पर बात करेंगे। जानकारी दें कि, मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज 29 और आगामी 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में मणिपुर का दौरा किया था।
कौन-कौन पहुंचेगा मणिपुर
I.N.D.I.A के इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलोदेवी नेताम, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल हेगड़े, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रमुक की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी थिरुमावलवन शामिल होंगे।
इसके अलावा शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत, जदयू के अनिल हेगड़े भाकपा के संदोश कुमार, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के जोवद अली खान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, द्रमुक के डी रवि कुमार और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रतिनिमंडल का हिस्सा होंगे।
क्या है सुप्रीम कोर्ट का कहना
जानकारी दें कि, कुकी और मैतेई समुदाय के बीच बीते 3 मई से जारी हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं यहां महिलाओं से अत्याचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बाबत संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस पर चर्चा हो रही है। जहां विपक्ष चाहता है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में PM मोदी बयान दें। वहीं, सुप्रीम कोर्ट भी मामले पर साफ़ कह चुका है कि, अगर सरकार एक्शन नहीं लेती तो हम जरुर लेंगे।