मनोरंजन

फिल्मों के शौकीन, आज बन गए एक मशहूर फिल्म निर्माता

मुंबई : साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) का जन्म 18 फरवरी 1966 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। यह एक भारतीय (Indian) फिल्म (Film) निर्माता (Producer), निर्देशक (Director) और लेखक (Writer) हैं। साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Grandson Entertainment) के मालिक (Owner) भी हैं। फिल्म निर्माता का आज 56वां जन्मदिन है। साजिद नाडियाडवाला के पिता सुलेमान नाडियाडवाला थे, जो कि एक फिल्म निर्माता थे और मां शफाक़त नाडियाडवाला थी।

उनके दादा अब्दुल करीम नाडियाडवाला वर्ष 1955 में गुजरात के नडियाद शहर से मुंबई आए थे।अब्दुल करीम नाडियाडवाला ने मुंबई में कई फिल्मों का निर्माण किया था। जिसमें सुपरहिट फिल्म ‘ताजमहल’ भी शामिल है। अब्दुल करीम नाडियाडवाला का परिवार मलाड में रहता था। अब्दुल करीम नाडियाडवाला के पास खुद का थिएटर भी था। साजिद नाडियाडवाला ने 10 मई 1992 को अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी की थी। शादी के दस महीने बाद, दिव्या भारती अपने तुलसी निवास भवन के पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिर गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी।

दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला की मुलाकात वर्दा खान से हुई जो एक पूर्व पत्रकार है। वर्दा खान ने फिल्म निर्माता को प्रपोज किया। जिसके बाद दोनों ने 18 नवंबर 2000 को शादी कर ली थी। साजिद नाडियाडवाला ने कई फिल्मों को निर्देशित किया है। जिसमें साल 2010 में फिल्म ‘हाउसफुल’, साल 2014 में ‘किक’, साल 2016 में ‘बाघी’ फिल्मों को निर्देशित करने के लिए फिल्मों का लेखन और निर्माण किया है, जिसमें उन्हें कई नवोदित निर्देशक पुरस्कार मिले।

साजिद नाडियाडवाला ने मराठी फिल्म ‘लय भारी’ को भी लिखा है। इस मराठी फिल्म का निर्माण रितेश देशमुख ने किया था। वहीं इनके आगामी फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की अभिनीत फिल्म ‘किक 2’, अक्षय कुमार और कृति सनोन की अभिनीत फिल्म ‘बच्चन पांडे’, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की अभिनीत फिल्म ‘ हीरोपंती 2’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ फिल्में शामिल है।

Related Articles

Back to top button