उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आज बाल तरंग राष्ट्रीय समाचार संस्थान खिला रही प्रवासी श्रमिकों को खाना

रामसनेहीघाट-बाराबंकी (भावना शुक्ला) : आज बाल तरंग राष्ट्रीय समाचार संस्थान के तत्वावधान में तहसील रामसनेहीघाट मुरारपुर मोड़ पर पलायन कर रहे श्रमिक मजदूर भाई बहनों के लिऐ क्षेत्रीय बाल तरंग के प्रधान संपादक डॉ अंजनी कुमार तिवारी नेतृत्व में पूड़ी, सब्जी, के पैकेट और पानी के पैकेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बाल तरंग राष्ट्रीय समाचार के प्रधान सम्पादक डाक्टर अंजनी कुमार तिवारी, संपादक कमलेश्वर तिवारी, ब्यूरो चीफ शिव शंकर तिवारी, संवाददाता सुशील शुक्ला, अवधेश पांडेय, सरोज तिवारी, आशुतोष तिवारी, अंकित सिंह, छोटा योगी, विपिन श्रीवास्तव और निखिल सिंह ओम तिवारी आदि उपस्थित रहे हैं।

इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके स्वयंसेवक अपनी सुनियोजित तैयारियों, संकल्प एवं सेवा-प्रकल्पों के जरिये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरतमंदों की सहायता के रामसनेहीघाट में प्रतिदिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता स्वयंसेवक नेशनल हाईवे पर बसों ट्रकों इत्यादि से यात्रा कर रहे हैं लोगों को भोजन पानी एवं बच्चों के लिए दुग्ध इत्यादि वितरित कर रहे हैं साथी इस कड़कती धूप में जिन लोगों के चप्पल नहीं है उन्हें चप्पलें भी उपलब्ध करा रह वे इस आपदा-विपदा में किसी देवदूत की भांति सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।

उनके लिए खुद से बड़ा समाज है। उनकी संवेदनशीलता एवं सेवा-भावना की विरोधी भी प्रशंसा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे हैं। यह ऐसी उम्मीद की किरण है जिससे आती रोशनी इस महासंकट से लड़ लेने एवं उसे जीत लेने की संभावनाओं को उजागर कर रही है।

जिला प्रचारक इन्द्र पाल, विभाग संगठन मंत्री डाक्टर आनंद, जिला प्रचार प्रमुख विवेक पाण्डेय, शरद कुमार, आदित्य, भास्कर आदि सैकड़ों स्वयं सेवक कार्यकर्ता सेवा के पुनीत कार्य में लागे है।

Related Articles

Back to top button