नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अब से कुछ देर में यानी आज सुबह 11:00 बजे CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के बैंक लॉकर की भी जांच करेगी।
दरअसल आज गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में जाकर CBI उनके बैंक लॉकर की भी जांच करेगी। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया भी आज अपनी पत्नी के साथ बैंक शाखा पहुंचेंगे और बैंक शाखा में ही CBI के अधिकारी से मिलेंगे, जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने ही उनका बैंक लॉकर खोलेंगे।
गौरतलब है कि, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी दल BJP के बीच भ्रष्टाचार को लेकर जारी जुबानी जंग के मध्य दोनों दलों के विधायकों ने पूरी रात विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। जहां एक ओर ‘आप’ विधायक उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ 6 साल पुराने एक मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं BJP के विधायक आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।