उत्तर प्रदेशराज्य

आज दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे सीएम योगी; जनसभा को करेंगे संबोधित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है और पार्टी जमकर तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर बीजेपी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएगे। आज वे यहां अंतागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ 9 विस क्षेत्रों में कुल 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे। सुबह 10.30 योगी आदित्यनाथ रायपुर पहुंचेंगे। जहां पहुंचने के बाद सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीएम की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। छत्तीसगढ़ के बाद सीएम मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button