टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी; यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में होंगे शामिल, सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर होगा मंथन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर आज दिल्ली में यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। सीएम योगी उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली में आज बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं। बैठक में पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर नामों को मंथन किया जाएगा। वहीं, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर बात हो सकती है। बीजेपी जल्द चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस बैठक के साथ ही यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी तेज़ हो गई है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के पक्षकार आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। हिंदू पक्षकार को पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है, जिसमें केस वापस लेने की धमकी दी गई है। पाकिस्तानी शख्स ने शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे आशुतोष पांडेय के मोबाइल पर व्हाट्सऐप्प कॉल कर केस वापस लेने की धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद को पाकिस्तान के आतंकी संगठन का बताया है। इस मामले में आशुतोष ने पुलिस को तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button