राज्यराष्ट्रीय

बिहार में आज नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन की दिखाएंगे ताकत, अमित शाह भी भरेंगे हुंकार

पटना: बिहार (Bihar) में चुनावी माहौल बनने लगा है। बीजेपी और महागठबंधन (Grand Alliance) ने अपनी अपनी तैयारी कर ली है। आज बीजेपी और महागठबंधन अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़े आयोजन कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के मद्देनजर पहली बार महागठबंधन एकजुट होकर पूर्णिया में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। बिहार में आज ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पहुँच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सभा करने जा रहे हैं। साथ में कांग्रेस और वामपंथी जैसे छोटे सहयोगियों के नेताओं के साथ “एकजुट विपक्ष” के प्रदर्शन में शामिल होंगे। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बीजेपी का एक ही काम है, समाज में नफरत फैलाना और दंगे कराना। वहीं दूसरी ओर अमन-चैन का संदेश देंगे। आज हम ‘जनसभा’ कर रहे हैं, और लाखों लोग आने वाले हैं।

गृह मंत्री अमित शाह बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की एक बैठक को संबोधित करने के बाद, शाह किसानों की एक और बैठक को संबोधित करने के लिए पटना जाएंगे। गृह मंत्री का शाम को तख्त हरमंदिर पटना साहिब जाने और वहां अरदास करने का भी कार्यक्रम है। बीजेपी और महागठबंधन आमने सामने होंगे। वहीँ दौरे से पहले बिहार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button