राज्यराष्ट्रीय

आज है ‘मन की बात’ का 91वां एपिसोड, PM नरेंद्र मोदी इन विषयों पर हो सकती है ‘चर्चा’

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार सुबह 11 बजे एक बार फिर अपनी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) करेंगे। गौरतलब है कि यह PM मोदी की ‘मन की बात’ का 91वां एपिसोड होगा। बता दें कि इससे पहले उन्होंने रेडियो कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने विचार और अमूल्य सुझाव साझा करने की भी एक अपील की थी।

इस बाबत PM नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, “आप लोग मुझे ‘My Gov’ या ‘NaMo App’ पर भी अपने विचारों को मुझसे साझा कर सकते है।” पता हो कि इसके अलावा, आप 1800-11-7800 नंबर पर भी आप डायल कर सकते हैं। आप 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और SMS में प्राप्त LINK का अनुसरण करके सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं।

ऐसे कयास हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं, वे आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन के सफर और उनके संघर्ष से जुड़े किस्से भी लोगों से साझा कर सकते हैं। इसके अलावा देश में फैलते मंकीपॉक्स वायरस खौफ को लेकर भी आज वे कुछ चर्चा कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों की हौसलाअफसाई भी कर वे आज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि PM मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी, विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं। आमतौर पर ये कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को ही प्रसारित होता है। पता हो कि, ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड साल 2014 के अक्टूबर महीने में प्रसारित हुआ था और आज इसका 91वां एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है।

यहां देखें-सुने ‘मन की बात’

वहीं आप आज ‘मन की बात’ को आकाशवाणी पर भी सुना जा सकता है। साथ ही दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। आप चाहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके सारे अपडेट मिलेंगे। वहीं Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके जरुरी अपडेट मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button