ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई का आखिरी दिन
नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, आज यानी 24 अगस्त को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले (Gyaanvaapi) में कोर्ट में सुनवाई का आखिरी दिन है। इस बाबत आज सुबह 11:30 बजे से मुस्लिम पक्ष की दलील के बाद हिन्दू पक्ष अपना फाइनल जवाब पेश करेगा।
दरअसल मुस्लिम पक्ष को मिली अंतिम तारीख में जवाब पूरा ना हो पाने के चलते कोर्ट ने कल तक का समय भी दिया था। मुस्लिम पक्ष की ओर से वक्फ बोर्ड की संपत्ति का कोर्ट में ब्यौरा रखा गया।
इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि, बादशाह ने जैसे चाहा वैसे ही मस्जिद बनवाया गया। सबूत के साथ मुस्लिम पक्ष ने कहा आराजी नंबर से पता चलता है विश्वनाथ मंदिर में स्थित पुलिस स्टेशन वक्फ बोर्ड की ही संपत्ति है। तब इस पर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में ऐतराज जताते हुए कहा था कि, मुस्लिम पक्ष के दावे का पर्दाफाश करेंगे। अब इआ बाबत आज हिन्दू पक्ष कोर्ट में अपना फाइनल जवाब पेश करेगा।