टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी सहित इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 5वीं पुण्यतिथि (Annivarsary) है। जानकारी हो कि, 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में में जन्मे वाजपेयी आज के ही रोज वर्ष 2018 में हमें छोड़ कर चले गए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक दिग्गज नेता होने के साथ-साथ एक प्रखर वक्ता और अपनी वाकपटुता के लिए भी जाने जाते थे।

वहीं इस ख़ास मौके पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज PM मोदी ने ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते लिखा कि, “भारत के 140 करोड़ भारतीय के साथ मिलकर मैं अतुलनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका थी।”

इसके साथ ही आज PM मोदी सदैव अटल मेमोरियल पहुंचे और यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान PM मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य नेता भी मौजूद दिखे। जानकारी दें कि स्वर्गीय अटल जी एक कवि, पत्रकार एवं एक कुशल वक्ता भी थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा औऱ साहित्य पर खासा जोर दिया था।

Related Articles

Back to top button