पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल के कारोबार में सुस्ती छाई हुई है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसका सीधा असर साफ तौर पर घरेलू बाजार में भी देखने को मिलता है। सरकारी तेल कंपनियों ने बीते 6 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. आज भी तेल कंपनियों ने कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के कारण और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार पस्त चल रहा है। गुरुवार को यह 0.16 डॉलर की मंदी के साथ बंद हुआ। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है. जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 83.11 रुपये प्रति लीटर डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है।
पिछले हफ्ते के आंकड़ों को देखा जाए तो 28 जुलाई से 31 जुलाई तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जबकि उस से पहले कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी।