टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

आज PM मोदी करेंगे 115वीं बार ‘मन की बात’, करेंगें देशवासियों से फिर सीधी मुलाकात

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से कई मुद्दों पर एक खास बात करेंगे. आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 115वां एपिसोड होने जा रहा है। इस चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। 30 मिनट के इस रोचक और खास कार्यक्रम ने बीते 30 अप्रैल 2023 को ही अपने 100 एपिसोड भी पूरे कर लिए थे।

जानकारी दें कि, ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2014 में 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन भी था। इस बाबत अपने बीते 114वें एपिसोड में PM मोदी ने कहा था कि यह एपिसोड भावुक करने वाला है। इस 114वें एपिसोड में PM मोदी ने कहा था कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बात न हो तब तक तवज्जों नहीं मिलती है। मगर ‘मन की बात’ कार्यक्रम यह साबित कर चुकी है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है।

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मन की बात’ के 10 साल की यात्रा ने ऐसी माला बनाई है। जिसमें हर एपिसोड के साथ नई गाथाएं और नए कीर्तिमान और नए व्यक्तित्व जुड़ते जाते हैं। सामूहिकता के साथ होने वाले यहां हर कार्यक्रम को ‘मन की बात’ में सम्मान मिलता है। इसके साथ ही PM मोदी ने टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया को धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि, इन संस्थानों ने इस कार्यक्रम को आज घर-घर तक पहुंचाया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आज 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 खास विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है। इनमें चीनी, तिब्बती, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली भी शामिल हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से भी होता है।

‘मन की बात’का आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारण आज होगा। वहीं आज इसे आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद इसका अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण होगा। इतना ही नही दर्शक चाहे तो PM नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर इस कार्यक्रम को सीधे सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके अपडेट आपको मिलेंगे। वहीं Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके जरुरी अपडेट मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button