टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज PM मोदी करेंगे देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा, जानें खासियत

नई दिल्ली. आज यानी बुधवार 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रगति मैदान आईटीपीओ के आइकॉनिक इंटरनेशन कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन आज शाम 6.30 बजे करेंगे। इस बाबत PMO ने जानकारी देते हुए बताया कि,यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में आगामी सितंबर में G-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।

PMO द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। इसमें लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है।

क्या है खासियत

कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित।
इमारत का आकार शंख के जैसा है।
‘जीरो टू इसरो ‘ यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है।
पंचमहाभूत जैसे आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार भी रेखांकित।
हॉल और प्लेनरी हॉल में 7,000 लोगों की संयुक्त क्षमता।
एम्फीथिएटर 3,000 लोग बैठ सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता सिर्फ 55,00 है।
जानकारी दें कि, इस कार्यक्रम की सुरक्षा में 15,000 से अधिक पुलिस कर्मी, SWAT टीमों और उच्च तकनीक उपकरणों और हथियारों से लैस 200 से अधिक पुलिस वाहनों के साथ ख़ास तौर से तैनात होंगे।

Related Articles

Back to top button