व्यापार

एम्स पीजी दाखिले के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस समय तक ही कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AIIMS INICET January 2022: यदि आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में जनवरी 2021 सेशन में दाखिला लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है। एम्स पीजी दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा AIIMS INI CET 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 20 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो जाएंगे। एम्स दिल्ली द्वारा जारी AIIMS INI CET 2021-22 के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के अंतर्गत उम्मीदवारों को आज शाम 5 बजे तक एग्जामिनेशन यूनीक कोड (EUC) अप्लीकेशन पोर्टल, aiimsexams.org पर जेनरेट कर लेना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म इसी समय तक कंपलीट करना होगा।

एम्स दिल्ली के AIIMS INI CET 2021-22 के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित नई तारीख और समय तक ही उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसमें सीमित संशोधन या जरूरी सुधार भी इसी समय करना होगा। साथ ही, SC/ST/OBC (NCL)/EWS/PwBD सर्टिफिकेट भी आज ही अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए एम्स दिल्ली द्वारा 28 सितंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार रिवाइज्ड शेड्यूल के बाद रजिस्ट्रेशन, अप्लीकेशन करेक्शन या डॉक्यूमेंट अपलोड करने का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार अपने आवेदन के सभी चरणों को आज शाम 5 बजे तक पूरा कर लें।

बता दें कि एम्स दिल्ली ने पीजी प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा AIIMS INI CET 2021-22 के लिए विज्ञापन (नोटिस सं. 132/2021) को 16 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2021 तक चलनी थी। हालांकि, संस्थान दवारा 28 सितंबर को AIIMS INI CET 2021-22 के रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करते हुए पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 कर दी गयी थी।

Related Articles

Back to top button