राज्यराष्ट्रीय

आज दिल्ली में आतंकवाद पर UNSC की दूसरी बैठक, इन 3 प्रमुख एजेंडे पर होगी चर्चा

नई दिल्ली. सुबह की नदी खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की काउंटर टेररिज्म कमेटी की दूसरी मीटिंग आज दिल्ली में होगी। इस ख़ास मीटिंग में आज तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा होगी।

जिसमें आज प्रमुख रूप से आतंकवादी हमले में इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल, फंड रेज के लिए भुगतान की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानव रहित एयर डिवाइस से निपटने को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब है कि इसकी पहली बैठक मुंबई के ताज होटल में हुई थी। वहीं बीते 28 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने ताज होटल को कहा था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गयी है।

“आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल का मुकाबला” विषय पर यहां आयोजित एक विशेष बैठक में उन्होंने कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद “राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से” कार्रवाई करने में असमर्थ रही है।

वहीं बीते 18 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरपोल की 90वीं वार्षिक आमसभा (Interpol) का उद्घाटन किया था। PM मोदी ने इस सभा में कहा कि, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताया और कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व को एकजुट होने का भी समय आ गया है।

Related Articles

Back to top button