टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, PM मोदी देंगे बच्चों को एग्जाम की टेंशन दूर करने के ‘गुरु मंत्र’

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha 2022) कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन आज तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली (New Delhi) में होने वाला है। जिसे सुबह 11 बजे प्रसारण किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस बड़े और अहम् कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के करीब 1000 छात्र भी आज भाग लेंगे। इस मौके पर छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ आज सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा। वहीं इस कार्यक्रम को दूरदर्शन (Doordarshan) समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

पता हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha pe charcha) कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को एग्जाम के दौरान तनावमुक्त (tension free) रहने के आसान तरीके भी सिखाएंगे। इस प्रकार देखा जाए तो परीक्षा पे चर्चा का ये 5वां संस्करण है। जिसमे प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स के साथ सीधे संवाद करेंगे, उनके सवालों के सीधा जवाब देंगे।

यह भी पता हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते बुधवार को कहा था कि एक अप्रैल को होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला है। वहीं प्रधानमंत्री के मुताबिक, अब तक लाखों लोग इस सालाना कार्यक्रम के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा कर चुके हैं। इसके पहले इसके तीन संस्करण नयी दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल’ प्रारूप में आयोजित किए गए थे। चौथा संस्करण बीते साल सात अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

Related Articles

Back to top button