पैरों की उंगलियां बताती हैं आपकी किस्मत, इनकी बनावट से जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य

नई दिल्ली. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सिर्फ हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि पैरों की बनावट और उंगलियां भी किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। किसी भी व्यक्ति के पैरों की उंगलियां और अंगूठे को देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। सिर्फ यही नहीं, व्यक्ति का करियर कैसा रहेगा, उसे किस उम्र में सफलता मिलेगी, धन के मामले में उसका भाग्य कैसा होगा आदि महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में पैरों की बनावट, रंग, आकार और उंगलियों को देखकर जाना जा सकता है। आप भी अपने पैरों की बनावट को देखकर अपने भविष्य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। चलिए जानते हैं पैरों की बनावट के बारे में क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र…
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे काले होते हैं, उन्हें जीवन में अक्सर धन की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग जीवन भर किसी न किसी बीमारी और संतान संबंधी परेशानी से जूझते रहते हैं।
जिनके पैर कोमल, मांसल, लाल रंग का, स्निग्ध, ऊंचा व पसीने से रहित हो और जिसमें नाड़ियां नहीं दिखाई देती हों, ऐसे लोगों का भविष्य अच्छा होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में हमेशा सफल होते हैं।
यदि आपके पैर का तलवा सपाट है यानी तलवे में गड्ढा नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप खुले विचारों वाले व्यक्ति और महत्वाकांक्षी हैं। ऐसे पैरों को भाग्यशाली भी माना जाता है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के पैर की उंगलियों के बीच खाली जगहें दिखाई देती हों तो धन संभाल कर खर्च करना चाहिए, क्योंकि इन्हें जीवन में कई बार धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं जिन लोगों के पैर की उंगलियां अंगूठे से घटते हुए क्रम में रहती हैं वे लोग प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। हालांकि इन लोगों में एक कमी होती है कि ये लोग अपनी बातों के आगे दूसरों की बातों का ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं।
जिन लोगों के पैरो की एड़ियां हमेशा फटी हुई रहती हैं, ऐसे लोगों का भाग्य उनका साथ नहीं देता है। साथ ही पैसे के मामले में भी ये परेशान रहते हैं।
यदि आपका आपका अंगूठा लंबा होने के साथ ऊपर की तरफ से गोल अकार में हो तो धन के मामले में आप काफी भाग्यशाली होंगे। ऐसे लोग 36 साल से लेकर 42 साल तक की उम्र में खूब सफलता हासिल करते हैं।