स्पोर्ट्स

Tokyo 2020: रवि कुमार दहिया ने आसानी से जीता पहला दंगल

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के रेसलिंग की रिंग से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्री-क्वार्टर फाइनल में दहिया ने कोलंबिया के पहलवान एडुवार्डो को 13-2 से हराया. दहिया ने टोक्यो की रेसलिंग रिंग में अपना पहला दंगल टेक्निकल सुपरियरिटी के आधार पर जीता. पुरुषों के 57 केजी मेंस फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में अब रवि कुमार दहिया का मुकाबला बुल्गारिया के पहलवान से होगा.

टोक्यो ओलिंपिक की रिंग में चौथी सीड प्राप्त रवि कुमार को अपना पहला मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई.पहले राउंड में वो 3-2 से आगे रहे. इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने लगातार अंक बटोरे और कोलंबिया के ऑस्कर एडुवार्डो से 11 अंक आगे हो गए. इस तरह उन्होंने ये मुकाबला तकनीकी प्रबलता के आधार पर अपने नाम कर लिया.

Related Articles

Back to top button