स्पोर्ट्स

Tokyo 2020: रेसवॉक में खत्म हुई भारत की पदक की उम्मीद, फाइनल में हारी प्रियंका-भावना

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में शुक्रवार को रेस वॉक में भारत की दावेदारी समाप्त हो गई है, हालांकि भारत के लिये प्रियंका गोस्वामी ने फाइनल मैच में काफी प्रभावित किया। देश की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक की इस फाइनल प्रतियोगिता में भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए आधे रास्ते तक पदक की रेस में भारत को बनाये रखा लेकिन अपनी इस गति को वो अंत तक बरकरार नहीं रख सकी। इसके चलते प्रियंका गोस्वामी ने फाइनल मैच में 17वें पायदान पर खत्म किया तो वहीं पर भावना जट ने 32वें पायदान पर खत्म किया।

वहीं पर पुरुषों के 50 किमी इवेंट में गुरप्रीत सिंह को 35 किमी के बाद मैच को बीच में छोड़ना पड़ा। गुरप्रीत सिंह गर्मी और उमस के चलते क्रैम्पस का शिकार हो गये और निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मैच को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गये। महिलाओं के 20 किमी इवेंट में 25 वर्षीय प्रियंका गोस्वामी ने रेस को एक घंटे 32 मिनट 36 सेकेंडस में पूरा किया और 17वें पायदान पर खत्म किया, हालांकि प्रियंका गोस्वामी का पर्सनल बेस्ट स्कोर 1:28:45 का है जो उन्होंने इसी साल फरवरी में नेशनल ओपन रेस वॉक चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिस्पर्धा बेहद गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में आयोजित किया गया था।

प्रियंका ने भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए रेस वॉक की शुरुआत की और 8 किमी तक वह सबसे आगे रहने वाली एथलीट रही, हालांकि गर्मी और उमस के चलते वह धीरे-धीरे पिछड़ना शुरू हुई और अंत में 17वें पायदान पर खत्म किया। वहीं पर दूसरी भारतीय खिलाड़ी भावना जट अपनी गति को बरकरार रख पाने में नाकाम रही और शुरुआत में ही पिछड़ गई, जिसके चलते उन्होंने एक घंटे 37 मिनट 38 सेकेंडस के समय में 32वें पायदान पर खत्म किया।

गौरतलब है कि इटली की एंटोनेला पलमिसानो ने एक घंटे 29 मिनट और 12 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड अपने नाम किया तो वहीं पर कोलंबिया की सैंद्रा लॉरेना एरेनास (1:29:37) ने सिल्वर और चीन की हॉन्ग ल्यू (1:29:57) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। प्रियंका गोस्वामी का 20 किमी रेसवॉक में करियर का बेस्ट प्रदर्शन 1:29:54 समय का है। भारत के लिये सुबह 37 वर्षीय गुरप्रीत ने 35 किमी का सफर 2 घंटे 55 मिनट 19 सेकेंडस में पूरा कर लिया था और 51वें पायदान पर रहते हुए बीच में ही मैच को छोड़ दिया। गुरप्रीत का 50 किमी रेसवॉक में पर्सनल बेस्ट 3:59:42 का है जो उन्होंने फरवरी में आयोजित हुए नेशनल ओपन रेस वॉक चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन साप्पोरो ओडोरी पार्क में किया गया था जहां पर तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था और स्थानीय समय के बाद 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। इस दौरान उमस 80 प्रतिशत तक देखने को मिली जिसके चलते 59 खिलाड़ियों ने शुरुआत तो की लेकिन 12 खिलाड़ी या तो फिनिश नहीं कर पाये या फिर डिस्क्वालिफाई हो गये। पोलैंड के डेविड तोमाला ने 3:50:08 के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता तो वहीं पर जर्मनी के जोनाथन हिल्बर्ट (3:50:44) ने सिल्वर अपने नाम किया और कनाडा के एवान डन्फी (3:50:59) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

Related Articles

Back to top button