स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कुश्ती में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ पुरुष हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीतते हुए देश को 41 साल बाद पदक दिलाया. इस उपलब्धि पर टोक्यो ओलंपिक में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने बधाई दीै.
रवि ने कुश्ती में पदक जीतकर रचा इतिहास: डा. आनन्देश्वर पाण्डेय
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि रवि ने जिस तरह लड़ने का जज्बा दिखाया वो शानदार है. उन्होंने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. हालांकि वो फाइनल में हार गए लेकिन उन्होंनेे रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
पुरुष हॉकी टीम का 41 साल बाद कांस्य पदक जीतना ऐतिहासिक पल
उन्होंने भारतीय पुरूष हॉकी टीम द्वारा कांस्य पदक जीतने को देश के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया है कि 41 साल बाद भारतीय हॉकी ने देश को राष्ट्रीय खेल में पदक दिलाकर गौरवान्वित किया. उन्होंने दीपक पूनिया की भी सराहना कि उन्होंने कड़ी टक्कर थी लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें हार मिली अन्यथा भारत को एक और पदक मिल जाता.
इसी के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भी रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक विजेता पुरूष हॉकी टीम को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी सहित राज्य के तमाम खेल संघों ने भी पदक विजेताओं की सराहना की.
बताते चले कि ओलंपिक में आज कुश्ती में रवि दहिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में रूस ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव के खिलाफ हार से रजत पदक मिला. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता.वहीं दीपक पूनिया को 86 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक के मुकाबले में 2-4 से हार मिली.