स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक की उल्टी गिनती लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होगा. वही टोक्यो को साढ़े सात वर्ष पहले जब ओलंपिक खेलों की जिम्मेदारी मिली थी, तब उसने खुद को सुरक्षित वेन्यू कहा था.

हालांकि पिछले वर्ष पोस्टपोन हुए टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी के लिए बुधवार को जब 100 दिन की उल्टी गिनती की गयी तो कुछ भी निश्चित नहीं है.

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों, असंख्य घोटालों और जापान में खेलों की मेजबानी को लेकर जनता के विरोध के बावजूद आयोजक और आईओसी खेलों की मेजबानी पर जोर दे रहे हैं.

टोक्यो में 1964 में खेले गये ओलंपिक के जरिए जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध में हार से तेजी से उबरने का जश्न मनाया था, लेकिन इस बार 23 जुलाई से शुरू होने वाले इन खेलों की मेजबानी को लेकर कई अलग नियम और पाबंदियां होंगी.

इसमे प्लेयर्स का लक्ष्य मेडल जीतना होगा लेकिन कुछ और लोग केवल इतना चाहेंगे कि बिना किसी प्रॉब्लम के खेलों की मेजबानी हो और इन खेलों के जरिए कोरोना संक्रमण ना फैले.

इस बारे में क्योटो की दोशिशा यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान के टीचर डॉ. गिल स्टील ने ईमेल में लिखा, ये सरकार सचेत है कि पूरी दुनिया जापान को कैसे देखती है. ओलंपिक को रद्द करने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक विफलता के रूप में नजर आ सकता है.

वैसे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के तत्कालीन उपाध्यक्ष क्रेग रीडी ने ब्यूनस आयर्स में 2013 में वोटिंग के बाद बोला था कि निश्चितता अहम मुद्दा होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button