राज्यस्पोर्ट्स

बिना दर्शकों के आयोजित हो सकता है टोक्यो ओलंपिक

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के हालातों को देखते हुए अधिक संभावना है कि टोक्यो ओलंपिक बिना दर्शकों के खेला जा सकता है. टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो का यही मानना है. हाशिमोतो ने बोला कि चार सप्ताह बाद खेले जाने वाले ओलंपिक को दर्शकों के बिना आयोजित करना एक विकल्प है.

इससे चार दिन पहले हाशिमोतो ने ऐलान किया था मैच स्थलों पर 10,000 तक दर्शकों को आने की मंजूरी होगी तथा किसी भी स्टेडियम में उसकी क्षमता से 50 फीसदी से ज्यादा दर्शकों को नहीं आने दिया जाएगा. हाशिमोतो ने संवाददाता सम्मेलन में बोला कि, मेरा मानना है कि दर्शकों के बिना ओलंपिक की मेजबानी करना एक विकल्प है.

स्थिति समय समय पर बदल रही है और इसलिए हमें लचीलापन अपनाना होगा और किसी भी बदलाव के लिए तुरंत तैयार रहना चाहिए. दर्शकों के बिना खेलों की मेजबानी एक विकल्प है.

आयोजकों ने स्थानीय दर्शकों पर फैसला कई महीनों तक लटकाये रखा वही विदेशी दर्शकों के आने पर कई महीने पहले रोक लगाने का फैसला हुआ था. दर्शकों को स्टेडियमों में आने की मंजूरी देने का कई चिकित्सा विशेषज्ञों ने विरोध किया था. उनका बोलना था कि कोरोना को देखते हुए दर्शकों के बिना ही सुरक्षित ओलंपिक की मेजबानी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button