राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक : सौरभ चौधरी नहीं जीत सके मैडल, सातवें स्थान पर रहे.

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी फाइनल में जगह बनाने के बाद भी पदक नहीं जीत सके. फाइनल में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के चलते वो सातवें स्थान पर रहे. क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पर रहकर फाइनल में एंट्री लेने वाले सौरव ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 137.4 का शॉट लगाया था,

फाइनल में उनकी शुरूआत खराब रही और पहले पांच शॉट के बाद 47.7 का स्कोर करके वो आठवें नंबर पर आ गए. 12वें शॉट के बाद वो छठे स्थान पर थे. पहले एलिमिनेशन दौर में वो बच गए, इस वर्ग में ईरान के जावेद फोरोगी ने 244.8 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड, सर्बिया के दामिर मिकेच ने सिल्वर और चीन के वेइ पेंग ने कांस्य पदक जीता.

क्वालीफाइंग राउंड में टॉप पर थे सौरभ

इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में पिछले तीन वर्ष में इंटरनेशनल स्तर पर आठ गोल्ड जीत चुके सौरव ने बेहतरीन प्रदर्शन करके छह सीरीज में 586 स्कोर किया. चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे पायदान पर रहे.

अभिषेक का स्कोर 575 रहा. सौरभ ने छह सीरीज में कुल 586 का स्कोर किया. उन्होंने 95, 98, 98, 100, 98, 97 का स्कोर किया. भारतीय निशानेबाज को चीन के झांग वोबेन से कड़ी चुनौती मिली. इन दोनों में पहले और दूसरे पायदान की रेस में भारतीय निशानेबाज ने बाजी मारी. झांग दूसरे पायदान पर रहे. जर्मनी के रेइट्ज क्रिस्टियन से इन दोनों प्लेयर्स को शुरू में अच्छी चुनौती मिली, वो इन दोनों को पीछे नहीं कर सके और उन्हें तीसरे पायदान से संतोष करना पड़ा.

एशियाई खेलों और युवा ओलंपिक के गोल्ड मैडल विजेता चौधरी ने परफेक्ट 10 स्कोर किया, पहली सीरीज के दूसरे हिस्से में फॉर्म कायम नहीं रख सके. 19वें स्थान से शीर्ष आठ में पहुंचे और परफेक्ट 100 स्कोर किया. अनुभवी विश्व और ओलंपिक चैम्पियनों के बीच वो बाजी मारने में सफल रहे. कोरियाई दिग्गज और चार बार के विजेता जिन जिन जोंगोह भी फाइनल में जगह नहीं बना सके.

इससे पहले भारतीय महिला निशानेबाजों में 10 मी. एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की इलावेनिल और अपूर्वी चंदेला का निशाना चूक गया. इन दोनों में से कोई भी भारतीय शूटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका.

Related Articles

Back to top button